
ऐपल ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, पहली तिमाही में बेचे 30 लाख से अधिक आईफोन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारत में पहली तिमाही में रिकॉर्ड संख्या में आईफोन बेचे हैं।
IDC की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के पहले 3 महीनों में 30 लाख से अधिक आईफोन बेचे गए हैं। यह पिछले साल की तुलना में एक बड़ी वृद्धि है, जो ऐपल के तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में सफलता को दर्शाती है।
इस वृद्धि के पीछे नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और ई-टेलर छूट जैसी किफायती योजनाएं हैं।
पकड़
कमजोर बाजार में भी ऐपल की मजबूत पकड़
जनवरी से मार्च, 2025 की तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार सिकुड़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐपल ने इसमें भी शानदार प्रदर्शन किया।
आईफोन 16 सीरीज, खासकर बजट फ्रेंडली आईफोन 16e, की बिक्री में प्रमुख योगदान था।
IDC के अनुसार, ऐपल की ग्रोथ दर 36.1 प्रतिशत रही, जो सभी ब्रांड्स में सबसे ज्यादा थी। अन्य कंपनियों जैसे सैमसंग और वीवो की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई, जिससे ऐपल को और फायदा मिला।
बाजार
भारत ऐपल के लिए बना चौथा सबसे बड़ा बाजार
2024 में भारत ऐपल का अमेरिका, चीन और जापान के बाद चौथा सबसे बड़ा बाजार बन गया।
कंपनी ने पूरे साल में 1.2 करोड़ आईफोन बेचे और 35 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की। चौथी तिमाही में ऐपल पहली बार भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हुई।
कंपनी अब यहां मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल विस्तार कर रही है, जिससे आने वाले सालों में बिक्री और राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है।