LOADING...
ऐपल M3 चिपसेट से लैस इन डिवाइसों को अगले 2 साल में कर सकती है लॉन्च
ऐपल अगले 2 साल में M3 चिपसेट से लैस कई डिवाइस लॉन्च करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल M3 चिपसेट से लैस इन डिवाइसों को अगले 2 साल में कर सकती है लॉन्च

Aug 08, 2023
03:44 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इन दिनों अपने M3 सीरीज चिपसेट पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, M3 सीरीज चिपसेट को 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें M3, M3 प्रो, M3 मैक्स, M3 अल्ट्रा के शामिल होने की उम्मीद है। अगले 2 साल में कंपनी M3 सीरीज चिपसेट से लैस कई डिवाइस लॉन्च कर सकती है। कुछ मैक डिवाइस पर कंपनी ने M3 सीरीज चिपसेट की टेस्टिंग शुरू भी कर दी है।

डिवाइस

M3 सीरीज चिपसेट से लैस ये डिवाइस अगले 2 साल में हो सकते हैं लॉन्च

गुरमन के अनुसार, ऐपल अगले 2 साल में M3 चिपसेट से लैस आईमैक, बेस मैकबुक प्रो, 13-इंच मैकबुक एयर, 15-इंच मैकबुक एयर और मैक मिनी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही अगले 2 साल में M3 प्रो चिपसेट से लैस मैक मिनी, 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो, जबकि M3 मैक्स चिपसेट के साथ 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो, मैक स्टूडियो के लॉन्च होने की उम्मीद है। M3 अल्ट्रा चिपसेट से लैस मैक स्टूडियो भी लॉन्च हो सकता है।

टेस्ट

M3 चिपसेट की टेस्टिंग इन डिवाइसों पर हुई शुरू

गुरमन ने हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल ने मैक मिनी डिवाइस पर M3 चिपसेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस चिपसेट में 8 CPU कोर और 10 GPU कोर हैं और इसे 24GB रैम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। कंपनी ने मैकबुक प्रो पर M3 मैक्स चिपसेट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें 16 CPU कोर और 40 GPU कोर मिल सकते हैं।