Page Loader
ऐपल का जलवा रहा बरकरार, 2022 में सबसे ज्यादा आईफोन की हुई बिक्री
2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन में से 8 आईफोन रहे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल का जलवा रहा बरकरार, 2022 में सबसे ज्यादा आईफोन की हुई बिक्री

Mar 07, 2023
04:16 pm

क्या है खबर?

आईफोन की बिक्री पिछले साल सबसे ज्यादा हुई। काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन में से 8 आईफोन रहे। आईफोन 13 दुनियाभर में कुल स्मार्टफोन बिक्री के अनुमानित 5 प्रतिशत और सभी आईफोन बिक्री के 28 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहे। आईफोन 13 प्रो मैक्स सभी वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री के 2.8 प्रतिशत हिस्से के साथ दूसरे और आईफोन 14 प्रो मैक्स 1.7 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

लिस्ट

सैमसंग के दो स्मार्टफोन लिस्ट में बना पाए जगह 

सैमसंग गैलेक्सी A13 2022 में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा, जिसके बाद आईफोन 13 प्रो ने शीर्ष पांच की लिस्ट में जगह बनाई। आईफोन 12 छठा सबसे अधिक बिकने वाला फोन रहा, जिसके बाद आईफोन 14 लिस्ट में 1.4 प्रतिशत बिक्री के साथ सातवें और आईफोन 12 मॉडल आठवें स्थान पर रहा। आईफोन SE (2022) नौवें स्थान पर आया, जबकि सैमसंग का गैलेक्सी A03 टॉप 10 की लिस्ट में सबसे नीचे रहा।