Page Loader
रूस ने ऐपल से वसूला 100 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना, लगे थे ये आरोप
रूस ने ऐपल से 100 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है

रूस ने ऐपल से वसूला 100 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना, लगे थे ये आरोप

Jan 23, 2024
02:26 pm

क्या है खबर?

रूस ने ऐपल ने 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला है। दरअसल, 2022 में रूस की फेडरल एंटी-मोनोपॉली सर्विस (FAS) ने रूस में iOS ऐप स्टोर को लेकर ऐपल पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। पिछले साल इस मामले की सुनवाई के बाद नियामक ने अमेरिकी कंपनी पर उस समय करीब 17.4 मिलियन डॉलर (करीब 144 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था। अब रूस ने दावा किया है कि उसने यह जुर्माना वसूल लिया है।

जुर्माना

ऐपल ने चुकाए 111 करोड़ रुपये

रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, ऐपल ने रूस को 13.4 मिलियन डॉलर (करीब 111 करोड़ रुपये) दे दिए हैं। हालांकि, जुर्माना चुकाने के बाद भी यह साफ नहीं है कि ऐपल रूस में अपने बिजनेस मॉडल को बदलने पर राजी हुई है या नहीं। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐपल की एक अपील खारिज की थी। इसके बाद डेवलपर अपने यूजर्स से ऐप स्टोर के बाहर से भी भुगतान ले सकेंगे।

कारण

क्यों लगा था ऐपल पर जुर्माना? 

FAS ने बताया कि ऐपल ने रूस के iOS ऐप डेवलपर्स को अपनी ऐप्स में कंपनी के पेमेंट टूल को इस्तेमाल करने पर बाध्य किया था। इसके अलावा उसने डेवलपर्स को अपने यूजर्स को ऐप स्टोर से बाहर भुगतान करने के विकल्प बताने से भी रोक दिया था। बता दें कि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से ऐपल ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स बेचने बंद कर दिए हैं। हालांकि, ऐप स्टोर समेत उसकी सेवाएं अभी जारी हैं।