ऐपल ने बेंगलुरू में 2.42 करोड़ रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया कमर्शियल स्थान
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल ने बेंगलुरू के कब्बन रोड पर 10 साल के लिए 1.16 लाख स्क्वायर फीट का कमर्शियल स्थान 2.43 करोड़ रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया है।
प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि प्रति स्क्वायर फीट किराया 195 रुपये है और कार पार्किंग के लिए 16.56 लाख रुपये प्रतिमाह है।
फिट-आउट के लिए लीज शुरू होने की तारीख 28 नवंबर, 2022 थी और किराया शुरू होने की तारीख 1 जुलाई, 2023 है।
भवन
5 मंजिल के हिस्से को लिया गया है किराए पर
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने कब्बन रोड स्थित प्रेस्टीज मिन्स्क स्क्वायर के कमर्शियल भवन में सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिलों को किराए पर लिया है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस भवन के चौथी और छठी मंजिलों के एक हिस्से को भी किराए पर लिया है।
हर 3 साल में इस इमारत का 15 फीसदी किराया बढ़ाया जाएगा और कंपनी के पास प्रत्येक 5 साल की शर्तों के लिए लीज को रिन्यू करने का भी विकल्प है।