ऐपल आईफोन की आगामी सीरीज में मिल सकता है अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और बहुत कुछ
ऐपल आईफोन की आगामी सीरीज में यूजर्स को कई नए अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। डिस्प्ले इंडस्ट्री के जानकार रॉस यंग के अनुसार, ऐपल 2024 में लॉन्च होने वाले आईफोन 16 प्रो को अंडर-डिस्प्ले फेस ID के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही 2026 में कंपनी आईफोन 18 प्रो को अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है। अंडर-डिस्प्ले अपग्रेड के साथ आने वाले आईफोन मॉडल्स और अधिक महंगे होंगे।
आईफोन 15 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल में कंपनी अपने पारंपरिक चार्जिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट दे सकती है। यूजर्स डाटा को तेजी से ट्रांसफर कर सके, इसके लिए इसमें USB 3.2 सपोर्ट दिया जा सकता है। हैंडसेट को वायर्ड के साथ फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है और यह ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।