
ऑनर 90 भारत में सितंबर में होगा लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
ऑनर 90 स्मार्टफोन को कंपनी इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले ऑनर के आगामी फोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
लीक के अनुसार, हैंडसेट के रियल पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है और आगे की तरफ सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से पर बीच में मौजूद है।
पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाएं किनारे पर दिए गये हैं।
फीचर्स
ऑनर 90 के फीचर्स
ऑनर 90 में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी।
इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में मुख्य कैमरा 200MP का होगा। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा और एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा।
इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।