आईफोन 15 प्रो मैक्स हो सकता है ऐपल का सबसे महंगा आईफोन, जानिए संभावित कीमत
ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स ऐपल की तरफ से पेश किया गया अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है। इसमें बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के साथ-साथ कंपनी पेरिस्कोप लेंस भी दे सकती है। इसलिए, आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 14 प्रो मैक्स के 1,099 डॉलर (लगभग 91,000 रुपये) से अधिक होगी। इस कीमत में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा। इसमें 48MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज के सभी 4 मॉडल्स में लंबे समय से चले आ रहे लाइटनिंग पोर्ट की जगह एक USB-C पोर्ट शामिल किया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन सीरीज का उत्पादन अगले महीने अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है।