Page Loader
आईफोन 15 प्रो मैक्स की संभावित कीमत आई सामने, मिल सकते हैं ये फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स 4 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन 15 प्रो मैक्स की संभावित कीमत आई सामने, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Aug 12, 2023
07:27 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले आईफोन 15 प्रो मैक्स के कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। शुरुआती लीक से पता चला है कि फोन की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) से शुरू होगी। यह 4 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है।

डिजाइन

आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिजाइन

आईफोन 15 प्रो मैक्स में अपने पूर्ववर्ती की तुलना में पतले बेजेल्स, अधिक टिकाऊ बॉडी, एक उन्नत कैमरा सिस्टम और बहुत कुछ होगा। इसमें टाइटेनियम फ्रेम होगा, जिसका अर्थ है कि यह स्टेनलेस स्टील की तुलना में काफी हल्का और मजबूत भी होगा। यह भी कहा जा रहा है कि हैंडसेट में म्यूट स्विच को बदलने के लिए एक नए एक्शन बटन की सुविधा भी मिल सकती है। लाइटनिंग पोर्ट की जगह इसमें USB 3.2 टाइप-C कनेक्टर दिया जाएगा।

फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स में 2796×1290 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट A17 बायोनिक चिप से लैस होगा, जिसे 6GB LPDDR5 रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के फोन के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 6x वेरिएबल जूम के साथ एक नया 12MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होने की उम्मीद है।