iOS 18 के सफारी वेब ब्राउजर में मिलेगा AI असिस्टेंट, इनके लिए होगा उपलब्ध
ऐपल जल्द ही अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 को रोल आउट करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, iOS 18 में कंपनी अपने सफारी वेब ब्राउजर के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट देगी। ऐपल के बैकएंड कोड से पता चलता है कि अस्सिस्टेंट डाटा भेजने के लिए आईक्लाउड प्राइवेट रिले का उपयोग करेगा।
आईक्लाउड+ के लिए उपलब्ध होगा फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल सफारी वेब ब्राउजर के AI असिस्टेंट के लिए एक निजी रिले का उपयोग कर सकती है, जो केवल आईक्लाउड+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ऐसे में आगामी AI फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। आईफोन में AI फीचर्स को लाने के बारे में ऐपल ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी इसके लिए गूगल या OpenAI से मदद ले सकती है।
कब लॉन्च होगा iOS 18?
ऐपल 10 जून को अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 को आयोजित करने वाली है। इसी कार्यक्रम में कंपनी iOS 18 को रोल आउट करेगी। iOS 18 के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें कई AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी की योजना इस साल के अंत में अपने iOS, आईपैडOS और मैकOS जैसे सॉफ्टवेयर प्लेफॉर्म में AI को एकीकृत करने की है।