Page Loader
ऐपल 10 जून को आयोजित करेगी WWDC 2024 इवेंट, कर सकती है ये घोषणाएं
ऐपल WWDC 2024 इवेंट 10 जून को आयोजित करेगी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल 10 जून को आयोजित करेगी WWDC 2024 इवेंट, कर सकती है ये घोषणाएं

Mar 27, 2024
09:15 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल अपने 35वें वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) को आयोजित करेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि WWDC 2024 इवेंट 10 जून से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा और इवेंट का मुख्य कीनोट 10 जून को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल पार्क कैंपस में आयोजित होगा। इस इवेंट में दुनियाभर के लोग ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे।

 घोषणाएं 

क्या घोषणाएं कर सकती है कंपनी?

बीते कुछ सालों के तरह इस साल भी WWDC इवेंट में कंपनी सॉफ्टवेयर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल iOS 18, आईपैडOS 18, टीवीOS 18, मैकOS 15 और वॉचOS 11 सहित आगामी अपडेट का एक सेट दिखाएगा। यह भी संभावना है कि कंपनी हाल ही में जारी किए गए ऐपल विजन प्रो हेडसेट, विजनOS 2 के लिए अगले ऑपरेटिंग सिस्टम का खुलासा करेगी।

 घोषणाएं 

हार्डवेयर से जुड़ी भी हो सकती है घोषणा 

iOS 18 के बारे में बहुत सारी अफवाहें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि ऐपल, गूगल के जेमिनी AI को सिरी और विभिन्न आईफोन ऐप के साथ एकीकृत कर सकती है। ऐपल अपने वार्षिक स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के 50 विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से WWDC में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रही है। बता दें, कंपनी इस इवेंट में हार्डवेयर से जुड़ी भी कुछ घोषणाएं कर सकती है।