ऐपल ग्लोटाइम इवेंट का समापन हो चुका है। इसमें कंपनी ने नई ऐपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च की है। इसी तरह एयरबड्स 4 भी लॉन्च किया है। इसके अलावा, आईफोन 16 सीरीज में 4 नए आईफोन मॉडल (आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स) पेश किए गए हैं।
आईफोन 16 सीरीज में नया प्रोसेसर, नया कैमरा सेटअप और ऐपल इंटेलिजेंस को छोड़ दें तो इस बार भी कुछ खास नहीं है। प्रो मॉडल्स में फिल्म मेकिंग के लिए काफी फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो को लेकर भी नए फीचर्स हैं। हालांकि, इस बार एक नया बटन भी आ गया है जिससे कैमरा ऐक्टिवेट होगा और वहीं से आप मैनेज भी कर सकेंगे।
लाइव ब्लॉग में फिलहाल इतना ही। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। शुभ रात्रि।
आईफोन 16 प्रो के 128GB मॉडल की कीमत 999 डॉलर (लगभग 84,000) से शुरू होगी, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स के 256GB मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) होगी। दोनों मॉडल शुक्रवार को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 20 सितंबर से इनकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।
आईफोन 16 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मुख्य फ्यूजन कैमरा है, जो 48mm 2x टेलीफोटो लेंस के रूप में भी काम कर सकता है। इसमें अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस दिया गया है, जिससे लो-लाइट प्रदर्शन में सुधार होगा और अल्ट्रा वाइड मोड में 48-मेगापिक्सल प्रो रॉ फोटो मिल सकेंगी। कैमरा सेटअप में 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा है। आईफोन 16 प्रो का यह कैमरा 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्ड कर सकता है, जो किसी भी आईफोन के लिए अब तक का सबसे अधिक है।
कैमरा कंट्रोल को इस वर्ष के अंत में एक अपडेट प्राप्त होगा, जिसमें दो-चरणीय शटर सुविधा शामिल होगी। यह नई कार्यक्षमता यूजर्स को एक्सपोज़र और फोकस को लॉक करने की अनुमति देती है, जिससे उनके शॉट्स पर अधिक नियंत्रण मिलता है और विभिन्न प्रकाश स्थितियों में बेहरतीन फोटो मिल सकेंगी।
आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में नई A18 प्रो चिप दी गई है। अत्याधुनिक 3NM प्रक्रिया पर निर्मित A18 प्रो में उन्नत मशीन लर्निंग की क्षमताओं के लिए 16-कोर न्यूरल इंजन है। यह A17 प्रो की तुलना में दोगुना रे ट्रेसिंग प्रदर्शन देगी। 6-कोर CPU में दो प्रदर्शन कोर और चार दक्षता कोर शामिल हैं, जो A17 प्रो की तुलना में गति में 15 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान करते हैं।
आईफोन 16 प्रो का डिजाइन आईफोन 15 प्रो की तरह ही होगा, हालांकि बेजल्स पहले पतला होगा। इस फोन में एक कैमरा समर्पित बटन ऐड किया गया है। इसमें प्रो मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी ग्रेड 5 टाइटेनियम बॉडी दी गई है। कंपनी ने कहा है कि ये हल्का और काफी मजबूत है। इसमें मशीन चैसी भी दिया गया है।
ऐपल ने आईफोन 16 के बाद आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स भी लॉन्च किया। इन दोनों फोन में आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की तुलना में बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जबकि प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बड़ी डिस्पले देखने को मिलेगी। दोनों मॉडल Apple उत्पाद पर अब तक देखे गए सबसे पतले बेज़ेल्स को प्रदर्शित करेंगे, जो एक शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। इन्हें चार रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें काला, सफेद, नैचुलर (सिल्वर), डेजर्ट शामिल हैं।
आईफोन 16 के 128GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर (67,000 रुपये) से शुरू होगी, जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 डॉलर (करीब 75,500 रुपये) होगी।
आईफोन 16 का कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 12MP 2x टेलीफोटो लेंस के रूप में भी कार्य कर सकता है, जो फोटो क्वॉलिटी से समझौता किए बिना जूम क्षमता को बढ़ाएगा। इसके अलावा इसमें अधिक सटीकता के साथ व्यापक शॉट्स कैप्चर करने के लिए ऑटोफोकस से लैस एक नया 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलेगा। अल्ट्रा-वाइड लेंस मैक्रो मोड को भी सपोर्ट करता है। आप इन नए कैमरों का उपयोग ऐप्पल विजन प्रो पर देखे जाने वाले वीडियो और फोटो कैप्चर करने के लिए कर सकते हैं।
ऐपल ने आईफोन 16 में नया कैमरा कंट्रोल बटन भी पेश किया है, जो सतह पर फ्लश है और शेपहायर ग्लास से ढका हुआ है। यह बेहरतीन डिजाइन यूजर्स को एक साधारण क्लिक के साथ कैमरा ऐप को जल्दी और आसानी से लॉन्च करने की अनुमति देता है। एक दूसरा क्लिक तुरंत एक फोटो कैप्चर करता है, जबकि एक लंबा प्रेस वीडियो रिकॉर्डिंग को सक्षम बनाता है। नए आईफोन 16 में 48MP का फ्यूजन कैमरा भी दिया गया है।
आईफोन 16 में कई फीचर्स हैं। जैसे यदि आपको कोई ऐसा रेस्टोरेंट दिखाई देता है जो आपको पसंद है, तो आप बाहर से उसकी तस्वीर ले सकते हैं। फोन आपको उस रेस्टोरेंट के खुलने का समय और अन्य जानकारी स्क्रीन पर दिखा देगा। गूगल के विज़ुअल सर्च की तरह ही आप अपनी पसंद की बाइक या कार की तस्वीर ले सकते हैं और उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल की तरह ही आईफोन 16 में भी नए AI राइटिंग टूल मिलेंगे। इसमें इमोजी और इमेज जेनरेशन भी है। ऐपल का कहना है कि जेनरेटिव इमेज टूल को ऐप्स में एकीकृत किया गया है। AI आपकी लाइब्रेरी में खास इमेज खोजने में भी आपकी मदद कर सकता है। सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ स्लाइडशो भी बनाए जा सकते हैं।
आईफोन 16 सीरीज के साथ ऐपल इंटेजीलेंस भी दिया गया है। ये एक तरह से पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा। इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है। गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप ऐपल इंटजीलेंस यूज कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा। ऐपल इंटेलीजेंस को कंपनी ने सिरी में इंटीग्रेट कर दिया है। होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे। ऐपल इंटेलिजेंस के जरिए आप अपने फोन में विवरण लिखकर नया इमोजी भी बना सकेंगे। यह एक ऐप के माध्यम से होगा और मैसेज जैसे ऐप में भी एकीकृत किया जाएगा। इसमें वैरिएबल रिफ्रेश रेट के लिए LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
आईफोन 16 एक नए सिरेमिक शील्ड ग्लास से लैस है, जो आईफोन 15 की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक मजबूत और अन्य स्मार्टफोन की तुलना में दोगुना टिकाऊ है। डिस्प्ले बेहतर चमक का दावा करती है। ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक पहुंचती है और अंधेरे में यह न्यूनतम 1 निट्स बनाए रखेगी। इस बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन में भी नया प्रोसेसर दिया है। पिछली बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था। इस बार 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला ऐपल A18 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6 कोर्स हैं।
ऐपल ने आईफोन 16 को सफेद और काले रंग के अलावा अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी रंग में भी पेश किया जा रहा है। इसी तरह नए आईफोन 16 में 6-कोर A18 प्रोसेसर मिलेगा जो आईफोन 15 से 30 प्रतिशत तेज है और 30 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है।
ऐपल ने अपने सबसे प्रतिक्षित आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है। एक नया बटन ऐड किया गया है। इसे कैमरा ऐक्टिवेट करने के लिए यूज किया जाएगा। इस बार कंपनी ने पहले से थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन इस डिजाइन का फोन कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया है जिसमें ऐसे ही कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है।
ऐपल ने एयरपॉड्स 2 में तीन नए हेल्थ फीचर्स हियरिंग प्रोटेक्शन, हियरिंग टेस्ट और हियरिंग ऐड फीचर सपोर्ट दिया है।
ऐपल ने एयरपॉड्स मैक्स को नए रंगों और चार्जिंग के लिए USB-C के साथ अपडेट किया है। इसकी कीमत और अन्य चीजें पहले जैसी ही रखी गई है।
एयरपॉड्स 4 में म्यूजिक सुनते समय किसी से बात करने पर इसकी आवाज खुद ही कम हो जाएगी। इसे ऐडेप्टिव नॉयस कैंसिलेशन का ही एक्स्टेंशन कहा जा सकता है। हाल ही में सैमसंग ने गेलेक्सी बड्स लॉन्च किए थे, जिसमें सायरन डिटेक्शन फीचर दिया गया है। सायरन की आवाज आते ही ऑडियो लेवल कम हो जाता है।
एयरपॉड्स के जरिए यूजर्स सिरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरी से बातचीत में आप सिर को मूव करके कमांड दे पाएंगे। इसके अलावा आपको बेहतरीन नॉयस कैंसिलेशन मिलेगा, जो आस पास से शोर को चुटकियों में दूर करेगा। इसमें आपको टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 129 डॉलर (10,800 रुपये) से शुरू होगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
ऐपल के CEO कुक ने वॉच सीरीज 10 के बाद अगला प्रोडेक्ट एयरपॉड्स 4 लॉन्च किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे आरामदायक एयरपॉड्स बताया जा रहा है। बेहरतीन बास, ऑडियो और एक नई H2 चिप के साथ ऑडियो क्वॉलिटी में एक महत्वपूर्ण सुधार का दावा किया गया है। एयरपॉड्स 4 एक बेहरतीन साउंट क्वालिलटी देगा और इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटे तक होगी।