ऐपल ने 13-इंच मैकबुक प्रो को किया बंद, टच बर के साथ आता था डिवाइस
ऐपल ने स्केरी फास्ट इवेंट में आज (31 अक्टूबर) M3 चिपसेट के साथ 14-इंच मैकबुक प्रो को लॉन्च किया है। नए मैकबुक को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपने 13-इंच मैकबुक प्रो को बंद कर दिया है। ऐपल के स्टोर पर अब 13-इंच मैकबुक प्रो बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। मैकबुक प्रो के इस सेक्शन में कंपनी ने अब 14 और 16-इंच मैकबुक प्रो को लिस्ट कर दिया है।
टच बार वाला आखिरी मैक डिवाइस था 13 इंच मैकबुक प्रो
13-इंच मैकबुक प्रो टच बार वाला आखिरी मैक डिवाइस था। इस मैकबुक के बंद होने के साथ कंपनी ने आधिकारिक तौर पर टच बार को भी बंद कर दिया है। बता दें, ऐपल के M2 चिपसेट के साथ आने वाले 13-इंच मैकबुक प्रो की शुरूआती कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) थी। M3 चिपसेट के साथ आज लॉन्च हुए 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत 1,599 डॉलर (लगभग 1.33 लाख रुपये) से शुरू होती है।
बेस मॉडल में मिलता था 256GB स्टोरेज
13-इंच मैकबुक प्रो का बेस मॉडल ऐपल के M2 चिपसेट के साथ आता था, जिसमें 8 कोर CPU और 10 कोर GPU मौजूद है। इस लैपटॉप के चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया था। नए 14-इंच मैकबुक प्रो के बेस मॉडल को M3 चिपसेट के साथ पेश किया है, जो 3nm प्रक्रिया पर बना है। यह 24GB तक रैम, 8 CPU कोर और 10 GPU कोर सपोर्ट करता है।