
ऐपल अपने स्मार्ट ग्लास के लिए बना रही खास चिप
क्या है खबर?
ऐपल अपने स्मार्ट ग्लास के लिए विशेष चिप बना रही है, जो कम पावर में बेहतर काम करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल की सिलिकॉन टीम इस चिप पर तेजी से काम कर रही है, ताकि 2026 के अंत या 2027 तक स्मार्ट ग्लास लॉन्च हो सके।
ऐपल का यह कदम दिखाता है कि वह पहनने योग्य तकनीक में नए स्तर पर जाने की तैयारी में है और ग्लास के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अनुभव देने की योजना बना रही है।
खासियत
क्या होगी इस चिप की खासियत?
यह नई चिप ऐपल की तकनीक पर आधारित होगी, लेकिन और ज्यादा प्रभावी और छोटी होगी।
चिप को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यह ग्लास में लगे कैमरों को सपोर्ट कर सके और आसपास के माहौल को स्कैन कर पाए।
इसके जरिए यूजर को वॉयस कंट्रोल जैसे कई AI फीचर्स मिलेंगे। यह संकेत है कि ऐपल अब हल्के, स्मार्ट और AI-सक्षम डिवाइस की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
डिवाइस
AI फीचर्स के साथ आएंगे अन्य डिवाइस भी
ऐपल के ये स्मार्ट ग्लास 'N401' कोडनेम के तहत बनाए जा रहे हैं और इनका डिजाइन मेटा के रे-बैन ग्लास की तरह हो सकता है। इनमें हाथों से मुक्त उपयोग के लिए वॉयस असिस्टेंट, कैमरा और ऑडियो फीचर्स होंगे।
ऐपल AI फीचर्स को एयरपॉड्स और ऐपल वॉच में भी लाने की योजना बना रही है। कंपनी अपने मैक और आईपैड लाइनअप के लिए M6, M7 और AI सर्वर के लिए बाल्ट्रा नाम से चिप्स भी तैयार कर रही है।