Page Loader
ऐपल के सफारी ब्राउजर के नए अपडेट में मिलेंगे ये नए सुरक्षा फीचर्स
फिंगरप्रिंटिंग सुरक्षा के लिए सफारी को अपडेट किया जाएगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के सफारी ब्राउजर के नए अपडेट में मिलेंगे ये नए सुरक्षा फीचर्स

Jun 06, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान सफारी ब्राउजर के लिए नए अपडेट की घोषणा की है। ब्राउजर का नया वर्जन इस वर्ष के अंत में मैकOS सोनोमा, iOS 17, और आईपैडOS 17 के साथ नए फीचर्स प्रदान करेगा। इन फीचर्स में प्राइवेट ब्राउजिंग विंडो के लिए लॉक मोड, URL से ट्रैकिंग कोड अलग करना, ग्रुप्स को पासवर्ड और पासकी सुरक्षित तरीके से शेयर करना और पहले से बेहतर ट्रैकर ब्लॉकिंग शामिल होंगे।

प्रोफाइल

सफारी पर बना सकेंगे प्रोफाइल 

WWDC 2023 में ऐपल ने घोषणा की कि यूजर्स इस साल के अंत में सफारी पर प्रोफाइल भी बना सकेंगे। ये यूजर्स को उनके ऑफिस, स्कूल या व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रोफाइल के बीच स्विच करने की अनुमति भी देगा। ऐपल के अनुसार प्रत्येक प्रोफाइल का अपना ब्राउजिंगग हिस्ट्री, कुकीज, टैब ग्रुप और लाइक सेक्शन होगा। बेहतर ट्रैकिंग और फिंगरप्रिंटिंग सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी सफारी को अपडेट किया जाएगा।