एंड्रॉयड 15 बीटा वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन के लिए उपलब्ध, जाने कैसे करें इंस्टॉल
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 बीटा 1 अपडेट जारी करने की घोषणा की है। एंड्रॉयड 15 बीटा 1 की यह रिलीज डेवलपर्स और एडवांस्ड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। अगर आप नए एंड्रॉयड वर्जन को आजमाने के लिए उत्साहित हैं, तो आप अपने फ्लैगशिप वनप्लस फोन पर आसानी से एंड्रॉयड 15 बीटा अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।
वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन में एंड्रॉयड 15 बीटा अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?
वनप्लस कम्युनिटी साइट से लेटेस्ट ROM अपग्रेड जिप पैकेज डाउनलोड करें और फोन स्टोरेज में कॉपी करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अबाउट डिवाइस> वर्जन> बिल्ड नंबर पर 7 बार क्लिक करें और पासवर्ड डालें, अब आप डेवलपर मोड में हैं। अब सेटिंग्स में वापस जाएं> अबाउट डिवाइस> अप टू डेट> ऊपरी दाएं बटन पर क्लिक करें> लोकल इंस्टॉल> रिलेटेड इंस्टॉलेशन पैकेज पर क्लिक करें> रिमूव> अपग्रेड पर क्लिक करें और अपग्रेड पूरा होने के बाद, रीस्टार्ट पर क्लिक करें।
एंड्रॉयड 15 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज रिकॉग्निशन और वॉल्यूम स्टेबिलिटी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। सैटेलाइट मैसेजिंग उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो अक्सर ऐसे क्षेत्र में जाते हैं, जहां सेल्यूलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है। बता दें कि गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 का दूसरा पब्लिक बीटा भी लॉन्च कर दिया है। इसमें इसमें कस्टमाइज वाइब्रेशन और ऐप्स को हाइड करने के लिए नया फीचर दिया गया है।