एंड्रॉयड 15 का दूसरा पब्लिक बीटा हुआ जारी, यहां जानें सभी फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल ने अपने I/O 2024 कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद एंड्रॉयड 15 का दूसरा पब्लिक बीटा लॉन्च कर दिया है। यूजर्स अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस नए बीटा में कुछ बेहतरीन नई फीचर्स शामिल हैं, जिसमें अब 'प्राइवेट प्लेस' के अंदर ऐप्स के कलेक्शन को छिपाने की क्षमता काफी खास है।
यह उन ऐप्स को छिपा सकता है, जिन्हें आप नहीं चाहते कि दूसरे लोग ऐप ड्रॉअर में बायोमेट्रिक या पिन-संरक्षित कंटेनर में देखें।
फीचर
वाइब्रेशन के लिए भी है नया फीचर
एंड्रॉयड 15 के दूसरे बीटा में वाइब्रेशन को पर्सनलाइज करने वाला फीचर भी दिया गया है, ताकि यूजर्स महसूस करके अलग-अलग नोटिफिकेशन को आसानी से समझ और देख सकें।
अब यूजर्स अपने फोन को जेब से निकाले बिना ही स्लैक या टीम्स मैसेज या उबर ईट्स डिलीवरी अपडेट के लिए अलग-अलग वाइब्स सेट कर सकते हैं।
इसमें रिच विजेट प्रीव्यू फीचर है, जो यूजर्स को होमस्क्रीन पर रखने से पहले यह समझने में मदद करती है कि यह कैसा दिखेगा।
डिवाइस
इन स्मार्टफोन्स में कर सकते हैं डाउनलोड
एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा पिक्सल के साथ-साथ अन्य एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
नया वर्जन अधिक डिवाइस पर भी काम करता है, जिसमें लेनोवो, रियलमी, ऑनर, शाओमी, ओप्पो, नथिंग और अन्य कंपनियों के फोल्डेबल और टैबलेट शामिल हैं।
जिन पिक्सल स्मार्टफोंस के लिए पब्लिक बीटा उपलब्ध है उनमें पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 6a, पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल 7a, पिक्सल टैबलेट, पिक्सल फोल्ड, पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो शामिल हैं।