आईफोन 14 समेत सितंबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से होंगे लैस
टेक प्रेमियों के लिए सितंबर का महीना बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इसमें आईफोन का नवीनतम मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। 7 सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में आईफोन 14 सीरीज पेश होगी। इसके अलावा कई कंपनियों के स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे, जिन पर लोगों की नजर रहने वाली है। बता दें, आईफोन 14 के अलावा पोको M5, रेडमी प्राइम 11 सीरीज, मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा और आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट लॉन्च हो सकते हैं।
पोको M5 सीरीज: 5 सितंबर को होगी लॉन्च
पोको अपनी M5 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें पोको M5s और पोको M5 स्मार्टफोन शामिल हैं। पोको M5s में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग के साथ डिस्प्ले को स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है। पोको M5 में 6.58 इंच की फुल HD+ AMOLED या LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। दोनों ही फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी।
पोको M5s और पोको M5 में होगा मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर
पोको M5s स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर तो पोको M5 मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। यह दोनों ही स्मार्टफोन 6GB+128GB तक की स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 12 पर काम करेंगे।
रेडमी 11 प्राइम सीरीज: 6 सितंबर को होगी लॉन्च
रेडमी 11 प्राइम सीरीज में 4G और 5G मॉडल शामिल होंगे। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। रेडमी 11 प्राइम 4G मॉडल को पोको M5 का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की LCD स्क्रीन और मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC होगा, जो 6GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से जुडा होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
रेडमी 11 प्राइम सीरीज में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 11 प्राइम 4G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 5G मॉडल मे पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगी, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा।
आईफोन 14 सीरीज: 7 सितंबर को होगी लॉन्च
ऐपल की आने वाली आईफोन 14 सीरीज में आईफोन 14 , आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होगा। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले और आईफोन 14 मैक्स मॉडल और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। गैर-प्रो मॉ़डल में कंपनी का पुराना A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है तो वहीं, प्रो मॉडल में नई चिपसेट A16 बायोनिक का इस्तेमाल होगा।
आईफोन 14 सीरीज में मिलने वाला कैमरा स्पेसिफिकेश
आईफोन 14 सीरीज के गैर प्रो मॉडल्स में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप मिल सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। प्रो मॉ़डल्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा: 8 सितंबर को होगा लॉन्च
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 6.67 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) OLED स्क्रीन होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में क्वालकॉम का नवीनतम प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 दिया जा सकता है, जो 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है। फोन में 4,610mAh की बैटरी होगी, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में होगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा मे पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 50 मेगापिक्ल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर होगा। फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट: 19 सितंबर को होगा लॉन्च
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जो स्पेक्स में ROG फोन के समान होने की उम्मीद है। फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 18GB LPDDR5X रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा।
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट में भी पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगी, जिसमें सोनी IMX766 सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है।