फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022: स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट पर मिलेगी बंपर छूट
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपनी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 को जल्द शुरू करने वाली है। कंपनी ने इसका ऐलान अपनी वेबसाइट के जरिए किया है। इस सेल के तहत स्मार्टफोन या कोई भी इेलक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने पर बंपर छूट दी जाएगी। अगर आप नए फोन की तलाश में हैं तो यह सेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आइए जानें, फ्लिपकार्ट की इस सेल में क्या कुछ खास ऑफर मिलने वाला है।
फ्लिपकार्ट की कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022के लिए कंपनी ने कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें ICICI बैंक और एक्सिस बैंक शामिल है। इन बैंक के क्रेडिट औक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में हर प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस सेल के जरिये कंपनी आने वाले त्योहारी सीजन में बड़े स्तर पर अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास करेगी।
TV समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 80 फीसदी तक की छूट
ऑनलाइन रिटेलर की ओर से सेल के लिए एक वेबपेज भी बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इस डील में हेडफोन, TWS ईयरफोन और अन्य आइटम शामिल होंगे। इसके अलावा TV पर भी 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। हालांकि, किस कंपनी के किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में शामिल होंगे कई ब्रांड के स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और बार्गेन्स भी उपलब्ध होंगे। इस सेल में ऐपल, ,सैमसंग, रियमली, वीवो और पोको समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल होंगे। सेल के दौरान नए स्मार्टफोन्स को भी शामिल किया जा सकता है, जिनमें आकर्षक डिस्काउंट देखने को मिलेगा। सेल के दौरान गेमिंग लैपटॉप पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट और प्रिंटर, मॉनिटर पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है।
इन प्रोडक्ट पर भी मिलेगा बड़ा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 में कपड़ों, जूतों पर 60 से 90 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। बच्चों के खिलौने और ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट पर 60 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। होम और किचन के प्रोडक्ट पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फर्नीचर जैसे प्रोडक्ट पर 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी। हर रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे फ्लिप्कार्ट क्रेजी डिल्स देगी।
अमेजन भी कर सकती है सेल का ऐलान
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2022 प्रमोशन की घोषणा के जवाब में अमेजन भी जल्द ही अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान कर सकता है। आमतौर पर, त्यौहारी सीजन में दोनों कंपनी की बिक्री एक साथ शुरू होती है।