एयरटेल यूजर्स को रोज 500MB फ्री डाटा, इन प्रीपेड प्लान्स से करना होगा रीचार्ज
क्या है खबर?
भारती एयरटेल की ओर हाल ही में प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं, ऐसे में सब्सक्राइबर्स दूसरे नेटवर्क्स पर पोर्ट ना करें इसलिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है।
अलग-अलग कीमत वाले चार एयरटेल प्लान्स से रीचार्ज करने वालों को एयरटेल की ओर से रोज 500MB डाटा फ्री दिया जाएगा।
नए ऑफर का फायदा केवल उन यूजर्स को मिलेगा, जो 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये या फिर 839 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करवाएंगे।
ऑफर
इन प्लान्स के साथ मिलेगा एक्सट्रा डाटा
एयरटेल ने बताया है कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेली डाटा देने वाले 265 रुपये के प्लान पर अब 1.5GB डेली डाटा मिलेगा।
इसी तरह 84 दिन तक रोज 1.5GB डाटा देने वाले 299 रुपये और 719 रुपये कीमत वाले प्लान्स ऑफर के साथ रोज 2GB डाटा ऑफर करेंगे।
सबसे महंगा 839 रुपये वाला प्लान 84 दिन के लिए 2GB डेली डाटा के बजाय 2.5GB डेली डाटा देगा।
ऐप
रोज रिडीम करना होगा फ्री 500GB डाटा
यूजर्स को ऑफर किया जा रहा 0.5GB या फिर 500MB डाटा रोज यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रिडीम करना होगा।
रीचार्ज करवाने और ऐप ओपेन करने के बाद आपको 500MB डाटा रिडीम करने का विकल्प मिल जाएगा।
यूजर्स को इस प्रक्रिया को दोहराते हुए रोज फ्री डाटा रिडीम करना होगा।
यानी कि एक्सट्रा फ्री डाटा अपने आप मौजूदा प्लान में ऐड नहीं होगा और रोज ऐप में जाकर इसे रिडीम करने पड़ेगा।
रिपोर्ट
एयरटेल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ ऑफर
टेलिकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में एयरटेल की ओर से दिए जा रहे एडिशनल डाटा बेनिफिट की जानकारी दी है।
ये बेनिफिट्स और ऑफर अभी एयरटेल की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं।
हालांकि, साफ नहीं है कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है या नहीं और इसका फायदा यूजर्स को कब तक मिलता रहेगा।
ऐसा ही ऑफर पहले केवल 249 रुपये कीमत वाले प्लान पर मिल रहा था, जिसकी कीमत अब बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है।
बदलाव
आज से महंगे हो गए एयरटेल प्रीपेड प्लान्स
बीते दिनों ने अपने लगभग सभी प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं, जिनकी नई कीमत आज से लागू हो गई है।
टेलिकॉम ऑपरेटर ने जिन प्लान्स की कीमत 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है, उनमें टैरिफ्ड वॉइस प्लान्स, अनलिमिटेड वॉइस प्लान्स और डाटा टॉप-अप्स शामिल हैं।
एयरटेल की कोशिश अपने एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक ले जाने की है।
इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है।
वजह
कंपनियों ने इसलिए महंगे किए प्रीपेड प्लान्स
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में प्रीपेड प्लान्स दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सस्ते हैं और कंपनियां बेहतर सेवाएं देने के लिए अपना एवरेज रेवन्यू प्रति कस्टमर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।
ARPU दरअसल हर सब्सक्राइबर से होने वाली औसत कमाई को कहते हैं।
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों की ओर से प्रीपेड प्लान्स महंगे करने का मतलब है कि जल्द रिलायंस जियो भी ऐसे बदलाव कर सकती है, हालांकि उसके प्लान्स दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते होंगे।