
गूगल I/O 2025 इवेंट आज से होगा शुरू, जानिए कब और कैसे देखें लाइव
क्या है खबर?
गूगल आज (20 मई) अपना सालाना इवेंट गूगल I/O 2025 शुरू करने जा रही है।
इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है, खासतौर से जेमिनी प्लेटफॉर्म पर। गूगल सर्च, जीमेल और अन्य सेवाओं में AI की भूमिका को आगे बढ़ाने की तैयारी हो रही है।
एंड्रॉयड या नए हार्डवेयर के बजाय, इस बार स्मार्ट AI फीचर्स और टूल्स ही मुख्य आकर्षण होंगे। कंपनी तकनीक के भविष्य की झलक इस इवेंट के जरिए दिखाएगी।
तरीका
कब और कैसे देखें लाइव?
गूगल I/O 2025 कीनोट भारतीय समयानुसार 20 मई की रात 10:30 बजे शुरू होगी। इसे कोई भी व्यक्ति गूगल की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव देख सकता है।
भारत के अलावा न्यूयॉर्क में दोपहर 01:00 बजे, लंदन में शाम 06:00 बजे और दुबई में रात 9 बजे यह इवेंट देखा जा सकता है।
यह इवेंट डेवलपर्स, टेक प्रेमियों और आम यूजर्स सभी के लिए फायदेमंद रहने वाला है।
लॉन्च
जेमिनी 2.5 प्रो और AI सर्च मोड की उम्मीद
इस बार गूगल अपने नए AI मॉडल जेमिनी 2.5 प्रो को विस्तार से पेश कर सकती है, जिसका डेवलपर प्रीव्यू पहले ही लॉन्च हो चुका है।
इसके अलावा, गूगल सर्च में एक नया AI मोड भी शामिल हो सकता है, जो पारंपरिक लिंक के बजाय चैटबॉट की तरह उत्तर देगा।
यह बदलाव गूगल सर्च को ChatGPT जैसे टूल की तरह बना सकता है और हमारे सर्च करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।
अन्य
AI एजेंट टूल्स से जीमेल और ऐप्स होंगे और स्मार्ट
गूगल इस इवेंट में एजेंटिक AI टूल्स भी पेश कर सकता है, जो आपकी तरफ से काम करेंगे जैसे ईमेल का जवाब देना या कोई टास्क पूरा करना।
जेमिनी और अन्य ऐप्स में AI की मदद से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स आने की उम्मीद है।
माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI भी ऐसी तकनीकों पर काम कर रही हैं, इसलिए गूगल भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इससे AI का इस्तेमाल आसान और ज्यादा प्रभावी हो जाएगा।