Page Loader
भारत बना ChatGPT उपयोग में नंबर एक देश
भारत बना ChatGPT उपयोग में नंबर वन देश

भारत बना ChatGPT उपयोग में नंबर एक देश

Jun 02, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है। 'ट्रेंड्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब ChatGPT यूजर्स का हिस्सा 13.5 प्रतिशत हो गया है, जो अमेरिका (8.9 प्रतिशत) और इंडोनेशिया (5.7 प्रतिशत) से अधिक है। इस तरह भारत अब ChatGPT के सबसे बड़े यूजर देश के रूप में सामने आया है। यह रिपोर्ट अमेरिका की जानी-मानी निवेशक मैरी मीकर द्वारा जारी की गई है।

डीपसीक 

डीपसीक ऐप में भारत तीसरे स्थान पर 

डीपसीक मोबाइल ऐप के मासिक सक्रिय यूजर्स के अनुसार भारत तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस ऐप के यूजर्स 6.9 प्रतिशत हैं, जबकि पहले स्थान पर चीन है जहां 33.9 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर रूस है जहां 9.2 प्रतिशत यूजर्स हैं। अमेरिका 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि इंडोनेशिया में 3.5 प्रतिशत यूजर्स हैं। भारत में AI टूल्स का उपयोग लगातार तेजी से बढ़ रहा है।

तकनीकी सूची

रिलायंस को वैश्विक तकनीकी सूची में जगह 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि साल 1995-2025 तक सिर्फ 5 कंपनियां ऐसी रहीं, जो लगातार दुनिया की मूल्यवान तकनीकी कंपनियों में बनी रहीं। अब 2025 में भारत की रिलायंस कंपनी को इस सूची में जगह मिल गई है, जिसकी बाजार पूंजी 216 अरब डॉलर (लगभग 18,400 अरब रुपये) है। साथ ही, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले 19 वर्षों में डाटा सेंटरों की बिजली खपत 3 गुना बढ़ी है और अमेरिका-यूरोप इसमें सबसे आगे हैं।