इस महीने लॉन्च होंगे गूगल और वीवो सहित इन कंपनियों के फोन, जानें मॉडल और फीचर्स
बीते महीने सितंबर, 2023 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अलग-अलग सेगमेंट और कीमत वाले कई फोन लॉन्च किए। अब अक्टूबर में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस महीने सैमसंग, गूगल, वीवो, ओप्पो और वनप्लस अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। गूगल के आगामी पिक्सल फोन की तो तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जान लेते हैं कौन-सी कंपनी कब अपना फोन लॉन्च करेगी और इनके संभावित फीचर्स क्या होंगे।
गूगल पिक्सल सीरीज
गूगल 4 अक्टूबर को अपनी प्रीमियम रेंज वाले पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को पेश करेगी। इनमें गूगल की टेंसर G3 चिपसेट दी जाएगी। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकते हैं। पिक्सल 8 में 6.1 इंच और पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। हालांकि, इनकी कीमत पिछले पिक्सल सीरीज के मुकाबले लगभग 8,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
ओप्पो फाइंड N3
ओप्पो ने भारत में अपनी अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन को कमिंग सून टैग के साथ टीज करना शुरू कर दिया है। ओप्पो अपने फाइंड N3 फ्लिप के वीडियो एक्स पर पोस्ट कर रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इस महीने कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस इंटरनल डिस्प्ले और 3.26 इंच की एमोलेड एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है। इसमें मीडियाटेक डायमेंशिटी 9200 चिपसेट और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
वनप्लस ओपन
वनप्लस की तरफ से अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन लॉन्च किए जाने की तैयारी है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 19 अक्टूबर को वनप्लस ओपन को लॉन्च कर सकती है। इसे पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस ओपन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें वनप्लस का ऑक्सीजनOS फोल्ड इंटरफेस दिया जाएगा।
वीवो V29 सीरीज
वीवो भारत में अपने V-सीरीज स्मार्टफोन का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 4 अक्टूबर को भारत में वीवो V29 और V29 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। वीवो की वेबसाइट पर V29 सीरीज के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ऑरा लाइट और बैक पैनल पर एक LED फ्लैश के साथ आएगा। इसके रियर पैनल पर भारत की इनोवेटिव 3D पार्टिकल फिनिश देखने को मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE
सैमसंग 4 अक्टूबर को गैलेक्सी S23 FE लॉन्च करेगी। गैलेक्सी S23 FE का डिजाइन गैलेक्सी S23 जैसा ही होने का अनुमान है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले, 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग, 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी S23 FE में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा। हालांकि, इसके हार्डवेयर को लेकर अभी ठोस जानकारी नहीं है। इसमें ऑक्जीनॉस 2200 या फिर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है।