ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
क्या है खबर?
ओप्पो ने इसी साल अगस्त में ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप को चीन में लॉन्च किया था।
कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत समेत दुनिया के कुछ अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
हैडसेट की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें डिवाइस की कवर स्क्रीन पर जीमेल और यूट्यूब जैसे कुछ गूगल ऐप्स दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, चीन में स्मार्टफोन गूगल ऐप्स के साथ नहीं आते हैं।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.80 इंच की AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 3.26 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट मौजूद है, जिसे 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
हैंडसेट अलर्ट स्लाइडर के साथ आता है और इसमें 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी है।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के अन्य फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 32MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
बता दें, ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 युआन (लगभग 77,000 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,599 युआन (लगभग 86,100 रुपये) निर्धारित की गई है।