
20,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच बेहतरीन एक्शन कैमरे
क्या है खबर?
आजकल व्लॉग करने का बहुत चलन है और इसके लिए एक अच्छे एक्शन कैमरे की जरूरत पड़ती है, जो DSLR की अपेक्षा हल्के और बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करते हों।
अगर आप एक्शन कैमरे को खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्किट में बहुत से विकल्प हैं।
आज हमने आपके लिए एक्शन कैमरों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।
आइए जानते हैं।
#1
अकासो EK7000 एक्शन कैमरा
अकासो EK7000 की बात करें तो यह एक्शन कैमरा काफी सस्ता है, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा 25fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है
इसके अलावा कैमरे में 2.0 इंच की LCD डिस्प्ले और 1,050mAh की बैटरी दी गई है।
इसे पानी के 30 मीटर अंदर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस कैमरे की कीमत 10,336 रुपये है।
#2
कोडक पिक्सप्रो SP360 एक्शन कैमरा
कोडक पिक्सप्रो SP360 एक किफायती एक्शन कैमरा है जो एक मजबूत डिजाइन से लैस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस और 1.0 इंच की LCD डिस्प्ले है।
यह 360 डिग्री क्षैतिज कोण और लगभग 235 डिग्री लंबवत कोण को कवर करने वाले वीडियो को कैप्चर करता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080p है। धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए इसे IP6X रेट किया गया है, जो 10 मीटर पानी प्रतिरोध के साथ आता है।
इस कैमरे की कीमत 13,218 रुपये है।
#3
COOAU CU-SPC06 एक्शन कैमरा
COOAU CU-SPC06 एक हाई क्वालिटी वाला एक्शन कैमरा है, जो अमेजन पर अच्छी कीमत पर उपलब्ध है।
कैमरे में 20 मेगापिक्सल के लैंस के साथ 2.0 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है। यह 4K रिज़ॉल्यूशन में शूट करता है
धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए इसे IP6X रेट किया गया है, जो 40 मीटर पानी प्रतिरोध के साथ आता है। इसमें 1,200mAh की बैटरी दी गई है।
इस कैमरे की कीमत 15,436 रुपये है।
#4
गो प्रो हीरो 7 व्हाइट वेरिएंट
गो प्रो हीरो 7 एक्शन कैमरे के तीन वेरिएंट है, जिसका सबसे सस्ता मॉडल व्हाइट है। अन्य दो वेरिएंट की तरह गो प्रो हीरो 7 व्हाइट में भी 2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
इसके 10 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर दिया जाता है और 60fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। गो प्रो ऐप के माध्यम से शॉर्ट क्लिप्स, फोटो टाइमर, वॉयस कंट्रोल और ऑटो-ट्रांसफर जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
इसकी कीमत 19,499 रुपये है।
#5
SJCAM SJ10 प्रो एक्शन कैमरा
अगर आप पैसे के बदले बढ़िया डील चाहते हैं, तो SJCAM SJ10 प्रो एक्शन कैमरा खरीद सकते हैं।
इस कैमरे में 12 मेगापिक्सल लैंस के साथ 2.33 इंच की 4K टच डिस्प्ले दी गई है। यह 10 मीटर वाटर रेसिस्टेंट बॉडी और 1,300mAh की बैटरी दी गई है।
यह 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है और सुपर स्मूथ जाइरो स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें 8X डिजिटल जूम का फायदा उठा सकते हैं।
इसकी कीमत 19,799 रुपये है।