सोनाली फोगाट मौत: जरूरत पड़ी तो CBI को सौंपी जा सकती है जांच- गोवा के मुख्यमंत्री
क्या है खबर?
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद से उनका परिवार CBI जांच की मांग कर रहा है।
इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के अपने समकक्ष प्रमोद सावंत से बात की है।
इसके बाद सावंत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो इस मामले को CBI को सौंपा जा सकता है। राज्य सरकार इसके लिए तैयार है।
आइये यह पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।
पृष्ठभूमि
22 अगस्त को हुई थी फोगाट की हत्या
22 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए CBI जांच की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर पर नुकीली चीजों से प्रहार किया गया है।
गोवा पुलिस ने इस मामले में फोगाट के दो सहयोगियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच
खट्टर ने की सावंत से बात
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सावंत ने कहा कि फोगाट के परिजनों ने खट्टर से मुलाकात कर CBI जांच की मांग की है।
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे इससे कोई एतराज नहीं है। आज सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगर जरूरत पड़ती है तो यह मामला CBI को सौंप दिया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस पूरी मेहनत के साथ इस मामले की जांच में लगी हुई है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
जानकारी
हत्या की आशंका जता रहे परिजन
फोगाट की मौत के बाद से ही उनके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले फोगाट को ड्रग्स दिए गए थे और उनका यौन उत्पीड़न किया गया।
गोवा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पार्टी के दौरान सोनाली को पानी में मिलाकर जबरन ड्रग्स दी गई थी।
गिरफ्तार हो चुके सुधीर सांगवान पर फोगाट को ड्रग्स देने का आरोप लगा है।
अंदेशा
परिवार ने जताया राजनीतिक हत्या का अंदेशा
खट्टर से मुलाकात के बाद फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें CBI जांच का आश्वासन दिया है। यह केवल प्रोपर्टी का मामला नहीं है। इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी हो सकती है। उनकी हत्या राजनीतिक है।
वहीं फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनकी मां को मारने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए वो भावुक हो गईं।
गिरफ्तारी
अब तक हो चुकीं पांच गिरफ्तारियां
सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस ने शनिवार रात को पांचवी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किया शख्स ड्रग तस्कर है और उसकी पहचान रामदास के तौर पर है, जिसने दूसरे तस्कर दत्ताप्रसाद गाओंकर को ड्रग्स पहुंचाई थी। गाओंकर पहले से पुलिस की हिरासत में है।
इन दोनों के अलावा पुलिस ने कर्लीज क्लब के मालिक और फोगाट के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।