Page Loader
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा? विपक्ष ने घटनाक्रम पर सवाल उठाए
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे से विपक्ष में खलबली मच गई है

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा? विपक्ष ने घटनाक्रम पर सवाल उठाए

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2025
09:26 am

क्या है खबर?

जगदीप धनखड़ ने भले ही सोमवार को अपनी सेहत का हवाला देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन पीछे वे कई सवालों को छोड़ गए हैं। विपक्षी INDIA गठबंधन संसद के मानसून सत्र के पहले दिन हुए इस्तीफे को लेकर कई अटकले लगा रहा है। कांंग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसके पीछे कुछ और गहरे कारण की ओर इशारा किया है। शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा कि सरकार में क्या चल रहा है?

बैठक

दोपहर 1 से शाम साढ़े 4 बजे के बीच कुछ हुआ है- जयराम

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि सोमवार को दोपहर 12:30 बजे जगदीप धनखड़ ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की अध्यक्षता की थी, तब सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई सदस्य शामिल थे। शाम को साढ़े 4 बजे फिर बैठक हुई, जिसमें नड्डा और रिजिजू नहीं आए और धनखड़ को भी इसकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद धनखड़ ने बैठक को मंगलवार दोपहर 1 बजे तक के लिए टाल दिया था।

इस्तीफा

अचानक इस्तीफा बहुत कुछ कहता है- जयराम

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि सोमवार को दोपहर 1 बजे से साढ़े 4 बजे के बीच कुछ गंभीर बात हुई है, जिसकी वजह से नड्डा और रिजिजू जानबूझकर बैठक में नहीं आए और अब धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। जयराम ने लिखा, "धनखड़ ने इसकी वजह अपनी सेहत को बताया है। हमें इसका मान रखना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह भी है कि इसके पीछे कुछ और गहरे कारण हैं। धनखड़ का इस्तीफा उनके बारे में बहुत कुछ कहता है।"

इस्तीफा

उपराष्ट्रपति को नहीं दी बैठक से अनुपस्थित रहने की जानकारी

संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में शामिल जयराम ने जिस तरह से घटनाक्रम का जिक्र किया है, उससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या उपराष्ट्रपति भी कई चीजों से अंजान थे। जयराम का कहना है कि उपराष्ट्रपति को नड्डा और रिजिजू ने बैठक से अनुपस्थित रहने की जानकारी नहीं दी, जबकि उन्हें सूचित किया जाना चाहिए था और धनखड़ ने बैठक को अगले दिन के लिए टाल दिया। अगले कुछ घंटे के बाद उनका इस्तीफा सामने आ गया।

सवाल

अन्य विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद पी संदोष कुमार ने कहा कि यह घटनाक्रम बिल्कुल अप्रत्याशित है और नहीं पता कि इसके क्या कारण हैं। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता आनंद दुबे ने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, "इस सरकार में क्या चल रहा है? फैसला बिना उचित परामर्श या चर्चा के लिया गया। स्वास्थ्य चिंता का विषय होता, तो इस्तीफा सत्र से कुछ दिन पहले या बाद में हो सकता था।"

ट्विटर पोस्ट

जयराम रमेश ने लिखा लंबा पोस्ट