किस घोटाले में आया संजय राउत की पत्नी का नाम और उन पर क्या आरोप हैं?
क्या है खबर?
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूछताछ के समन से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है और ED ने उनके लेनदेन के तार पंजाब-महाराष्ट्र सरकारी बैंक (PMC) घोटाले के मुख्य आरोपी और उनकी पत्नी से जुड़े होने की बात कही है।
पूरा मामला 55 लाख रुपये के लेनदेन और 12 लाख रुपये के लोन का बताया जा रहा है। ये मामला क्या है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
पृष्ठभूमि
इस घोटाले से संबंधित है वर्षा को हुआ लेनदेन
ED के अधिकारियों के अनुसार, PMC बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी प्रवीण राउत ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के नाम पर बैंक को 95 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।
प्रवीण को किए गए इस भुगतान का कोई भी दस्तावेज और एग्रीमेंट नहीं है और HDIL के बहीखाता के अनुसार पालघर में जमीन खरीदने के लिए उन्हें ये भुगतान किया गया था।
जांच के अनुसार, प्रवीण ने इसमें से 1.6 करोड़ रुपये अपनी पत्नी माधुरी राउत को दे दिए।
संदिग्ध लेनदेन
माधुरी ने वर्षा को दिए 55 लाख रुपये
ED के अधिकारियों का कहना है कि माधुरी ने इन 1.6 करोड़ रुपये में से 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा को ब्याज मुक्त लोन के रूप में दे दिए। इनमें से 50 लाख रुपये 23 दिसंबर, 2010 को और 5 लाख रुपये 15 मार्च, 2011 को ट्रांसफर किए गए।
जांच में सामने आया है कि वर्षा ने इन रुपयों का इस्तेमाल मुंबई स्थित पूर्वी दादर में एक फ्लैट खरीदा।
अन्य आरोप
इस कंपनी से लिए गए लोन पर भी उठ रहे सवाल
ED ने माधुरी और वर्षा के मिस अवनी कंस्ट्रक्शन में पार्टनर होने की बात भी कही है। अधिकारियों के अनुसार, वर्षा ने इस कंपनी से भी मात्र 5,625 रुपये का योगदान देकर 12 लाख रुपये का लोन लिया और इसे अभी तक चुकाया नहीं गया है।
बता दें कि ED ने वर्षा को समन भेज 5 जनवरी को पूछताछ होने के लिए तलब होने को कहा है। उनके पति संजय राउत ने भी मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
PMC घोटाला
PMC घोटाला क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल PMC बैंक घोटाले का खुलासा किया था। इसमें नकली खातों के जरिये 6,500 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था।
इसके बाद RBI ने ग्राहकों पर PMC बैंक से पैसे निकालने पर रोक लगाई दी थी। केंद्रीय बैंक ने इसे आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का मामला माना था।
मामले में प्रवीण और माधुरी राउत समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रवीण की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।
कयास
राजनीति गर्माने के आसार
वर्षा राउत को ED का नोटिस मिलने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्माने के आसार बन रहे हैं।
ED की तरफ से समन जारी होने की खबर आने के बाद संजय राउट ने बिना कोई संदर्भ दिए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, 'आ देख जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया।'
कयास लगाए जा रहे हैं कि राउत का यह ट्वीट ED के समन जारी करने के बाद की प्रतिक्रिया है।