LOADING...
कौन हैं बिहार में RJD विधायक वीरेंद्र, जिनकी पंचायत सचिव से बहस हुई वायरल?
बिहार के विधायक भाई वीरेंद्र की पंचायत सचिव से तीखी बहस हुई

कौन हैं बिहार में RJD विधायक वीरेंद्र, जिनकी पंचायत सचिव से बहस हुई वायरल?

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत की एक ऐसी ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसने बहुचर्चित 'पंचायत' वेब सीरीज की याद दिला दी। जिस तरह 'पंचायत' वेबसीरिज में फुलेरा गांव के पंचायत सचिव और फकौली विधायक के बीच अनबन है और झगड़ा होता है, ठीक उसी तरह मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को स्थानीय पंचायत सचिव ने कोई भाव नहीं दिया। दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

घटना

क्या हुई बातचीत?

दरअसल, पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक स्थानीय पंचायत सचिव को रिंकी देवी नाम की महिला के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे में पूछा था। जब विधायक ने सचिव को अपना नाम बताया, तो सचिव ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। इससे विधायक भड़क गए। दोनों के बीच काफी गर्मागरम बहस हुई और विधायक ने सचिव को जूता मारने की बात तक कह दी।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे, सुनिए पूरी बातचीत

पहचान

कौन हैं विधायक भाई वीरेंद्र?

भाई वीरेंद्र यादव RJD और लालू यादव के भरोसेमंद नेता बताए जाते हैं। उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। उन्होंने सबसे पहले वर्ष 2000 में समता पार्टी से जीत दर्ज की थी। इसके बाद RJD में आ गए और 2010 के बाद से लगातार यहां से जीत रहे हैं। वे हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। एक बार उन्होंने बिहार विधानसभा में कहा था, "विधानसभा किसी के बाप का नहीं है।"