डीके शिवकुमार को मनाने के लिए कांग्रेस ने क्या-क्या प्रस्ताव रखे और उनका क्या रुख है?
कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में है। मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच सियासी खींचतान तेज हो गई है। बतौर रिपोर्ट्स, कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया का नाम तय कर लिया है और शिवकुमार को मनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक शिवकुमार इसके लिए राजी नहीं हुए हैं।
शिवकुमार किस जिद पर अड़े हुए हैं?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शिवकुमार अपनी दावेदारी को रखते हुए कर्नाटक में 'सब कुछ या कुछ नहीं' की जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि सिद्धारमैया ने पिछले तीन वर्षों में क्या किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया की दावेदारी के पीछे बड़ा कारण केवल उनका 5 वर्ष का कार्यकाल है। शिवकुमार ने अपने छोटे भाई और लोकसभा सांसद डीके सुरेश के घर पर अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की।
कांग्रेस ने शिवकुमार के सामने क्या-क्या प्रस्ताव रखे?
कांग्रेस हाईकामन ने शिवकुमार के सामने कई तरह के प्रस्ताव रखे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के पद के साथ-साथ गृह और वित्त समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी देने की बात हो रही है। इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान शिवकुमार को ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री के लिए मनाने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन शिवकुमार इसके लिए भी राजी नहीं हैं और पहले ढाई साल के लिए पद चाहते हैं।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले शिवकुमार
शिवकुमार ने बुधवार सुबह दिल्ली में 10 जनपथ स्थित पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात की, जिसकी तस्वीर सामने आई है। उन्होंने मुलाकात को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा, "मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगा। आप लोग पहले ही खुद से बहुत कुछ बता रहे हैं।" बता दें कि शिवकुमार ने इससे पहले मंगलवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर करीब एक घंटे तक बैठक की थी।
अगले 48-72 घंटों में हो जाएगा कैबिनेट का गठन- सुरजेवाला
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने के बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष विचार-विमर्श कर रहे हैं। जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी, हम आपको सूचित करेंगे। अगले 48-72 घंटों में कर्नाटक में हमारी नई कैबिनेट का गठन हो जाएगा।" बता दें कि सुरजेवाला ने चुनाव से पहले भी शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मध्यस्थ का काम किया था और इस बार भी वह प्रक्रिया में शामिल हैं।
कैसा रहा है शिवकुमार का राजनीतिक सफर ?
एक छात्र नेता के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले शिवकुमार जुलाई, 2020 में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। वह पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की कैबिनेट में ऊर्जा और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। शिवकुमार ने इस बार के कर्नाटक चुनाव में लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए हैं। वह 1989 से 2008 तक साथानूर सीट और 2008 के बाद से अब तक कनकपुरा सीट से विधायक हैं।