LOADING...
कोलकाता में मेसी के आयोजन में हुई अराजकता के बाद खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दिया

कोलकाता में मेसी के आयोजन में हुई अराजकता के बाद खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा

लेखन गजेंद्र
Dec 16, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

दिग्गज फुलबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के कोलकाता में हुए कार्यक्रम के दौरान फैली अराजकता के बाद राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच चल रही है, इसलिए वे इस्तीफा देना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि अभी मुख्यमंत्री बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

इस्तीफा

स्टेडियम में कुप्रबंधन को लेकर TMC सरकार सख्त

साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में मेसी के आयोजन में कुप्रबंधन को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार बेहद सख्ती है। सरकार ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार, बिधाननगर के पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार और युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, पुलिस उपायुक्त अनीश सरकार को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।

घटना

क्या है घटना?

मेसी के कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से भारी अव्यवस्था सामने आई। इसके बाद फैंस का गुस्सा भड़क गया। नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां ​​फेंकनी शुरू कर दीं, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति देख मेसी करीब 20 मिनट में ही स्टेडियम से निकल गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आयोजनकर्ता सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुप्रबंधन को लेकर लोगों से माफी मांगी थी।

Advertisement