पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राहुल गांधी को भद्दी गाली दी, TMC ने घेरा
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें भद्दी गाली दे डाली। सुवेंदु ने मीडिया द्वारा राहुल से संबंधित सवाल पूछे जाने पर जवाब देते हुए अश्लील गाली दी। उन्होंने राहुल के चूल्हे पर कोयला रखने के बयान को लेकर भी निशाना साधा और उनका मजाक बनाया। उन्होंने कहा, "मैंने आज तक स्टोव पर कोयला रखकर चाय पकाते किसी को ना देखा, ना सुना।"
TMC ने सुवेंदु के भद्दे बयान की निंदा की और कांग्रेस नेताओं को घेरा
सुवेंदु की भद्दी गाली का वीडियो साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक्स पर लिखा, 'ये क्या भाषा है? राहुल गांधी को घेरने के लिए गद्दार किस भाषा में हमला कर रहे हैं? राजनीति में इस तरह की असभ्यता बंद हो। राज्य के कांग्रेस नेता भाजपा की दलाली करने के लिए कितने नीचे गिरेंगे, जो इसे पचा रहे हैं? सुवेंदु की कुत्सित राजनीति अपमानजनक होती जा रही है। मैं कुत्सित भाषा का विरोध करता हूं।'
कांग्रेस का अभी तक नहीं आया है कोई बयान
सुवेंदु द्वारा राहुल को गाली दिए जाने पर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, TMC ने इस मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा को तो घेरा ही, साथ ही राज्य के कांग्रेस नेताओं को भी नहीं बख्शा। बता दें कि पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के तहत TMC और कांग्रेस राज्य में साथ चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन फिर ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।