उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिखाया बड़ा दिल; मिमिक्री करने वाले सांसद को दी बधाई, खाने पर बुलाया
क्या है खबर?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करके विवादों में आए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति ने जन्मदिन की बधाई दी और रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है।
बनर्जी ने यह जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा, 'मैं माननीय उपराष्ट्रपति को मेरे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं इस बात से अभिभूत हूं कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत की और मेरे पूरे परिवार को अपना आशीर्वाद दिया।'
विवाद
बनर्जी बोले- गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए
बनर्जी ने आगे लिखा, 'उन्होंने (उपराष्ट्रपति) मुझे और मेरी पत्नी को परिवार समेत दिल्ली स्थित आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है।'
उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि जीवन को हमेशा पिछली गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।
बता दें, शीतकालीन सत्र के दौरान संसद से 146 विपक्षी सांसद निलंबित किए जाने पर सांसदों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल कर उनका मजाक बनाया, जिसकी धनखड़ ने राज्यसभा में निंदा की थी।
बयान
विवाद पर क्या बोले थे बनर्जी?
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर से सांसद बनर्जी ने पत्रकारों से कहा था, "मेरा धनखड़ जी के प्रति सम्मान है। वह राज्यपाल रहे हैं और अभी उपराष्ट्रपति-सभापति हैं। मैं किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहता। यह एक तरह की कला है। लोकसभा में हमारे प्रधानमंत्री भी खुद मिमिक्री कर चुके हैं। मैं आपको इसका वीडियो दिखा सकता हूं। वह 2014 से 2019 के बीच अपने पहले कार्यकाल में ऐसा कर चुके हैं, लेकिन सभी ने इसे सामान्य लिया, गंभीरता से नहीं।"