
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, राहुल गांधी ने बनाई वीडियो
क्या है खबर?
संसद की सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाने वाले विपक्षी सांसदों के निलंबन पर हंगामा के बीच एक वीडियो सामने आया है।
संसद के मकर द्वार के इस वीडियो में सीढ़ियों पर धरना दे रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी को राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते देखा जा सकता है।
वह वीडियो में उनकी नकल करते दिख रहे हैं और राहुल गांधी समेत अन्य सांसद इसका वीडियो बना रहे हैं।
नकल
जगदीप धनखड़ ने जताई घटना पर आपत्ति
वीडियो में बनर्जी धनखड़ की तरह हावभाव दिखाते और उनकी तरह बोलते नजर आ रहे हैं, जिस पर वहां मौजूद अन्य सांसद हंस रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद धनखड़ ने राज्यसभा में इसकी निंदा की। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ देर पहले एक टेलीविजन चैनल पर देखा। गिरावट की कोई हद नहीं। आपके एक बड़े नेता एक असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। मैं कह सकता हूं सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होगी। कुछ जगह तो बख्शो।"
ट्विटर पोस्ट
देखिए उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल करने का वीडियो
संसद से सांसदों का सस्पेंड होने का मामला-
— Nirmal Pareek (@nirmal_pareek93) December 19, 2023
'तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सभापति जगदीप धनखड़ की उतारी नकल'#Parliament #LokSabha pic.twitter.com/iqiJAdebV7