Page Loader
उत्तराखंड: अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले- "भूमि जिहाद" बर्दाश्त नहीं करेंगे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण पर दी सख्त चेतावनी (तस्वीर: ट्विटर/@pushkardhami)

उत्तराखंड: अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले- "भूमि जिहाद" बर्दाश्त नहीं करेंगे

लेखन गजेंद्र
May 26, 2023
05:20 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कहा कि "भूमि जिहाद" बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धामी ने शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में कहा, "विशेष समुदाय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से भूमि और ढांचों पर कब्जा किया था, जिसे अभियान के तहत हटा रहे हैं। भूमि जिहाद के नाम पर अवैध अतिक्रमण से उत्तराखंड में माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

बयान

समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार- धामी

धामी ने आगे कहा, "समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। UCC का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति ने अपना 90 प्रतिशत काम कर लिया है और वह 30 जून तक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगी।" उन्होंने कहा, "UCC को जांच के बाद लागू किया जाएगा। यह सभी धर्मों और समुदायों के लोगों पर लागू होगा। उत्तराखंड का UCC पूरे देश के लिए एक मॉडल बनेगा।"