LOADING...
उत्तर प्रदेश: संभल में पुलिस ने मतदाताओं को लाठीचार्ज कर खदेड़ा, पीटने का आरोप
उत्तर प्रदेश के संभल में मतदाताओं को मतदान केंद्र से खदेड़ा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@meevkt)

उत्तर प्रदेश: संभल में पुलिस ने मतदाताओं को लाठीचार्ज कर खदेड़ा, पीटने का आरोप

लेखन गजेंद्र
May 07, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जगहों से हंगामे की खबर आ रही है। इसी बीच संभल में मतदाताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें असमौली के ओबरी गांव में बने मतदान केंद्र से मतदाताओं को खदेड़ा जा रहा है। यह वीडियो बूथ संख्या 181, 182, 183 और 184 का बताया जा रहा है।

आरोप

पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप

संभल से सामने आए एक अन्य वीडियो में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप लगाया है। कई मतदाता चोटिल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस जबरन जांच कर उन्हें परेशान कर रही है और उनके मतदाता पहचानपत्र छीन लिए। पुलिस ने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को भी धक्का दिया। बता दें कि संभल में सुबह 11:00 बजे तक 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

मतदाताओं को मतदान केंद्र से खदेड़ा गया