Page Loader
उर्मिला मातोंडकर भारत जोड़ो यात्रा में हुईं शामिल, 3 साल पहले छोड़ी थी कांग्रेस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने भी राहुल गांधी के साथ कदम मिलाया (तस्वीर: ट्विटर/@INCindia)

उर्मिला मातोंडकर भारत जोड़ो यात्रा में हुईं शामिल, 3 साल पहले छोड़ी थी कांग्रेस

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मंगलवार को अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर भी शामिल हुईं। उन्होंने जम्मू के नगरोटा स्थित सेना की छावनी के पास से सुबह 8ः00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी के साथ यात्रा शुरू की। मातोंडकर ने छह महीने के छोटे कार्यकाल के बाद सितंबर, 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और दिसंबर, 2020 में शिवसेना में आ गई थीं। वह लोकसभा चुनाव हार गई थीं।

यात्रा

श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा यात्रा का समापन

राहुल गांधी की इस यात्रा में मंगलवार को चर्चित लेखक पेरुमल मुरुगन समेत जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्री शामिल हुए। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को चली यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी जनसभा के साथ समाप्त होगी। इससे पहले यात्रा रामबन, बनिहाल और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दो रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 30 जनवरी को 21 विपक्षी पार्टियों को पत्र लिखकर इसके लिए आमंत्रित किया है।