
उत्तर प्रदेश: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान जीते, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हारे
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यहां भाजपा और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कड़ा मुकाबला दिखा।
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने SP के अजित प्रसाद को हराया।
पासवान को कुल 1,46,397 वोट और अजित को 84,687 वोट मिले। यहां मतदान के दौरान काफी विवाद की खबरें सामने आई थी।
चुनाव परिणाम
कौन हैं चंद्रभानु पासवान?
चंद्रभानु रूदौली से 2 बार जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। इनकी पत्नी अभी ग्राम पंचायत सदस्य हैं। इनका पूरा परिवार सूरत की साड़ियों के व्यवसाय में लगा है।
इनका रूदौली में भी साड़ी का कारोबार है और चंद्रभानु पिछले 2 साल से मिल्कीपुर सीट में सक्रिय हैं। चंद्रभानु पेशे से अधिवक्ता भी हैं। यहां टिकट के लिए कई दौड़ में थे।
उनका मुकाबला अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीतकर चर्चित हुए अवधेश प्रसाद के बेटे अजित से है।
चुनाव
नाक की लड़ाई बनी मिल्कीपुर
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अयोध्या में समाजवादी पार्टी के हाथों करारी हार देखनी पड़ी, जिससे पार्टी की फजीहत हुई।
अब अयोध्या का मिल्कीपुर उपचुनाव दोनों पार्टियों के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी थी।
अखिलेश यहां पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) दांव से परिणाम अपने पाले में लाना चाह रहे हैं, वहीं भाजपा ने यह सीट जीतने के लिए पूरा दम लगा दिया है।
सीट पर PDA के वोट मायने रखते हैं।