उन्नाव रेप पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की जमानत का किया विरोध, प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का विरोध किया है। मामले में पीड़िता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उसने एक वीडियो जारी कर खुद और अपने परिवार को सेंगर से खतरा बताया है। सेंगर इस मामले में आजीवन कारावास भुगत रहे हैं। सेंगर को बेटी की शादी के लिए 15 दिन की जमानत मिली है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने दी है सेंगर को जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सेंगर को 27 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक जमानत पर बाहर रहने का आदेश 16 जनवरी को दिया था। सेंगर ने बताया था कि उसकी बेटी की शादी 8 फरवरी को है। उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत से जुड़े मामले में भी एक अलग याचिका हाई कोर्ट में सूचीबद्ध की गई है। इसमें सेंगर 10 साल की सजा काट रहा है।