'भारत जोड़ो यात्रा' पर रोक के लिए सरकार के पत्र पर उद्धव की शिवसेना का विरोध
क्या है खबर?
चीन में कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को निशाने पर लिया तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने विरोध कर इसे सरकार की चाल बताई है।
मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने लिखा, 'यात्रा में राहुल गांधी को आपार जनसमर्थन मिल रहा है। ऐसे में सरकार ने कोरोना नियमों का पालन करने या यात्रा रोकने को कहा है। जब सरकार इसे कानून और साजिश से नहीं रोक सकी तो कोविड वायरस जारी किया है।'
विरोध
जब कोरोना का कहर बरप रहा था तब आपने गुजरात में ट्रंप को बुलाया- शिवसेना
संपादकीय में आगे लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ से कोरोना मामले बढ़ने का डर सही है, लेकिन तीन साल पहले जब कोरोना का कहर बरप रहा था तब आप ही थे जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुजरात बुलाया और लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा की थी।'
बता दें, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर यात्रा में कोरोना नियमों का पालन करने या यात्रा रोकने को कहा था।