Page Loader
TMC की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी से इस्तीफा दिया
TMC की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी से इस्तीफा दिया

TMC की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी से इस्तीफा दिया

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2024
05:02 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा। आजतक के मुताबिक, अभिनेत्री से सांसद बनी चक्रवर्ती ने बताया कि वह जादवपुर में पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा अभी लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है। इसे आधाकिरिक इस्तीफा नहीं माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा गया इस्तीफा ही आधिकारिक होता है।

इस्तीफा

स्थानीय नेताओं के साथ हैं मतभेद 

खबरों के मुताबिक, चक्रवर्ती का पार्टी के स्थानीय नेताओं से विवाद चल रहा है। वह कई बार इसके बारे में पार्टी नेतृत्व को बता चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से वह नाराज थीं। दैनिक जागरण के मुताबिक, लोकसभा से इस्तीफा देने से पहले चक्रवर्ती ने 2 स्थायी समितियों की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा हो रही थी। चक्रवर्ती ने 2019 लोकसभा चुनाव में जादवपुर से जीत हासिल की थी।

शख्सियत

कौन हैं मिमी चक्रवर्ती?

मिमी चक्रवर्ती बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं। उनका जन्म बंगाल के जलपाईगुड़ी में 1989 में हुआ था। उन्होंने 2012 में फिल्म 'चैंपियन' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। उन्होंने बांग्ला भाषा में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए TMC ने 2019 लोकसभा चुनाव में उनको जादवपुर सीट से उतारा था। चुनाव में चक्रवर्ती ने भाजपा के अनुपम हाजरा को 2.95 लाख वोटों से हराया था।