पश्चिम बंगाल: TMC विधायक ने ED और CBI को पार्टी के लिए बताया भाग्यशाली, जानिए क्यों
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा ने केंद्रीय एजेंसियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उनकी पार्टी के लिए भाग्यशाली हैं।
उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर 24 परगना के बेलघोरिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी केंद्रीय एजेंसियां किसी TMC सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो उनका वोट प्रतिशत बढ़ जाता है।
बयान
अभिषेक बनर्जी का आंदोलन भी समन से बढ़ा- मित्रा
पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के चेयरमैन मित्रा ने आगे कहा कि अभिषेक बनर्जी को ED समन से "नबो ज्वार" (नई लहर) आंदोलन के लिए और अधिक समर्थन मिला है। उन्होंने बताया कि लोग नबो ज्वार आंदोलन में ज्यादा जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं राज्य में लोगों से कहूंगा कि अगर किसी के घर में कोई स्कूल की किताबें-कचरा है, तो ED और CBI को ट्रक लाने को कहे और उस कचरे को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए बुलाएं।"