Page Loader
कोयला तस्करी घोटाला: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया
पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को ED ने हिरासत में लिया (तस्वीर: ट्विटर/@TMCNaboJowar)

कोयला तस्करी घोटाला: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2023
01:46 pm

क्या है खबर?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। रुजिरा दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने वाली थीं, लेकिन उनको आव्रजन विभाग की ओर से रोक दिया गया। ED ने उन्हें कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में हिरासत में लिया है। रुजिरा को 2 दिन बाद फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पूछताछ

अपने 2 बच्चों संग दुबई जा रहीं थीं रुजिरा

जानकारी के मुताबिक, रुजिरा अपने 2 बच्चों के संग दुबई जाने वाली थीं, लेकिन उनको ED के दफ्तर ले जाया गया। वहां से कुछ देर बाद उनको वापस घर भेज दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुजिरा को ED की ओर से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, इस वजह से आव्रजन विभाग ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। बता दें, कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से पहले पूछताछ हो चुकी है।