पश्चिम बंगाल: TMC के महासचिव कुणाल घोष ने दिखाए बागी तेवर, ऐसे जताई नाराजगी
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अंदर हलचल दिख रही है। पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने बागी तेवर अपना लिया है। उन्होंने एक्स के बायो से अपना पार्टी परिचय हटा लिया है। अब उसमें केवल पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता लिखा है। इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'नेता अयोग्य, गुटबाज़, स्वार्थी हैं। पूरा साल धोखा देंगे और वोट के समय दीदी, अभिषेक, पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर जीत जाते हैं।'
चुनाव जीतने के बाद निजी स्वार्थ में लिप्त हो जाते हैं- घोष
घोष ने आगे लिखा कि नेता चुनाव जीतने के बाद फिर से अपने निजी स्वार्थ में लिप्त हो जाते हैं, लेकिन ऐसा बार-बार नहीं होगा। अपने ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। आनंद बाजार पत्रिका के मुताबिक, घोष सुदीप बनर्जी से काफी नाराज हैं और ट्वीट के जरिए उन्हीं पर निशाना साध रहे हैं। बनर्जी सांसद हैं। उन्होंने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जन गर्जना रैली बुलाई थी, जिसमें घोष आमंत्रित नहीं थे।