UCC, बुलेट ट्रेन और मुफ्त राशन योजना; जानिए भाजपा के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 'मोदी की गारंटी' नाम वाले इस घोषणा पत्र को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया। इसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं और रेलवे समेत कई क्षेत्रों के लिए अनेक वादे किए गए हैं। आइए भाजपा के घोषणा पत्र की बड़ी बातें जानते हैं।
2029 तक जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना
केंद्र सरकार साल 2020 से देश के 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। यानी 2029 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा, "हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो और सस्ती हो।"
आयुष्मान योजना का बढ़ेगा दायरा
भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए कहा है कि अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ट्रांसजेंडर्स को भी योजना के दायरे में लाया जाएगा।
3 करोड़ पक्के घर
भाजपा ने 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का वाद किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, "भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। हम प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार करते हुए हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण आवास की सुविधा प्रदान करेंगे।"
राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाई जाएगी
भाजपा ने कहा कि वो राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। इसके तहत देशभर में डेयरी सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ महीने पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू हो चुकी है। भारत को वैश्विक पोषण का केंद्र बनाने के लिए हम श्री अन्न पर फोकस करने वाले हैं। श्री अन्न पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को लाभ होगा।"
पाइप से हर घर पहुंचेगी रसोई गैस
प्रधानमंत्री ने कहा, "अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं। अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। हमने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए। करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई करने की दिशा में काम करेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है, जिसमें एक करोड़ लोग पंजीयन करा चुके हैं। इस योजना पर और तेजी से काम किया जाएगा।"
घोषणा पत्र में युवाओं के लिए क्या?
भाजपा ने वादा किया कि पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए वो कानून लेकर आएगी। पार्टी ने कहा, "हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। अब हम इस कानून को सख्ती से लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकारों को सहयोग देंगे।" हालांकि, पार्टी ने रोजगार को लेकर कोई बड़ा वादा नहीं किया है।
महिलाओं के लिए भाजपा ने क्या घोषणाएं कीं?
भाजपा ने कहा कि 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को पहले ही लखपति दीदी बनाया गया है। महिला स्वसहायता समूहों को सेवा क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। नारी शक्ति वंदन अधिनियम का क्रियांवयन किया जाएगा। एनीमिया, स्तन कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और सर्वाइकल कैंसर जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी
भाजपा ने कहा, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता (UCC) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है। भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता। भाजपा सर्वश्रेष्ठ परंपराओं से प्रेरित समान नागरिक संहिता बनाने के लिए प्रतिबद्व है, जिसमें उन परम्पराओं को आधुनिक समय की जरूरतों के मुताबिक ढाला जाए।"
घोषणा पत्र में रेलवे के लिए ये वादे
भाजपा ने कहा कि देश के हर कोने में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा। वंदे भारत के 3 मॉडल- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत मेट्रो को चलाया जाएगा। एक बुलेट ट्रेन उत्तर भारत में, एक बुलेट ट्रेन दक्षिण भारत में और एक बुलेट ट्रेन पूर्वी भारत में चलाई जाएगी। ट्रेनों में वेटिंग न्यूनतम की जाएगी। अगले कुछ सालों तक हर साल 5,000 किलोमीटर नई पटरियों का विस्तार किया जाएगा।