
TDP नेता ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया, भाजपा ने किया था विरोध
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब केंद्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक चल रही है।
इस बीच NDA संसदीय दल की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता के रविंद्र कुमार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बयान दिया है।
उन्होंने इससे संबंधित सवाल पर कहा कि आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा, इसमें कोई समस्या नहीं है।
बयान
भाजपा कर रही है विरोध
TDP भले ही मुस्लिम आरक्षण का समर्थन कर रही हो, लेकिन उनके NDA गठबंधन का नेतृत्व करने वाली भाजपा इसके जबरदस्त खिलाफ में है।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ बयानबाजी की थी और इसे हटाने की वकालत की थी।
राजस्थान के भाजपा मंत्री अविनाश गहलोत और उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो 4 जून के बाद मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा की बात कही थी।
सहयोगी
मुस्लिम आरक्षण पर कैसे साथ आएंगे TDP और भाजपा?
मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करने वाली चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP भाजपा के नेतृत्व वाली NDA में सहयोगी है और TDP सरकार बनाने की कवायद में शामिल है।
दोनों पार्टियों के विचार इस मुद्दे पर पूरी तरह भिन्न है, जबकि आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान नायडू ने मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में बयान दिया था और उसकी रक्षा करने की बात कही थी।
हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान NDA के संयुक्त घोषणा पत्र में इसका जिक्र नहीं था।