
तमिलनाडु: अब राज्यपाल के पोंगल निमंत्रण पर हुआ विवाद, सत्तारूढ़ DMK ने मांगा इस्तीफा
क्या है खबर?
पोंगल के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के निमंत्रण पर राज्य में सियासत गरमा गई है।
राज्यपाल ने अपने निमंत्रण में तमिलनाडु की जगह तमिलागम शब्द का इस्तेमाल किया है।
इस बात से नाराज तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेंत्र कड़गम (DMK) ने राज्यपाल के इस्तीफे की मांग की है।
इससे पहले भी राज्यपाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि तमिलनाडु के लिए अधिक उपयुक्त नाम तमिलागम होना चाहिए।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK और उसकी सहयोगी पार्टियों ने पोंगल के निमंत्रण में तमिलागम के इस्तेमाल को लेकर राज्यपाल पर निशाना साधा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए तमिलागम नाम का इस्तेमाल किया है।
DMK नेता टीआर बालू ने कहा कि राज्यपाल ऐसे बयान देते हैं, जो तथ्यात्मक रूप से गलत और संभावित रूप से खतरनाक होते हैं।
विवाद
CPM सांसद ने शेयर किया निमंत्रण
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के सांसद सू वेंकटेशन ने राज्यपाल रवि के पोंगल के दो निमंत्रणों की तुलना करते हुए ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
उन्होंने कहा कि इस साल के निमंत्रण में राज्यपाल ने खुद को तमिलागम का राज्यपाल लिखा है, जबकि पिछले साल पोंगल समारोह के निमंत्रण में तमिलनाडु का राज्यपाल लिखा गया था।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को तमिलनाडु छोड़ देना चाहिए।
पोस्टर
चेन्नई में लगे #GetOutRavi के पोस्टर
तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच विवाद बढ़ने पर चेन्नई के कई इलाकों पर #GetOutRavi लिखे हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के जरिए राज्यपाल को हटाए जाने की मांग की गई है।
इनमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की फोटो भी लगी है। इससे पहले #GetOutRavi ट्विटर पर भी ट्रेंड किया गया था।
DMK और उसकी सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का पुतला भी फूंका।
बयान
तमिलनाडु के नाम को लेकर क्या बोले थे राज्यपाल?
राज्यपाल ने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में कहा था, "इतने सारे शोध लिखे गए हैं, सभी झूठे और घटिया कल्पना पर आधारित हैं... इसे तोड़ा जाना चाहिए और सत्य की जीत होनी चाहिए। तमिलनाडु के लिए तमिलागम अधिक उपयुक्त शब्द है। बाकी देश ने लंबे समय तक विदेशियों के हाथों बहुत तबाही झेली है।"
बता दें कि तमिलनाडु का अर्थ 'तमिलों का राष्ट्र', जबकि तमिलागम का अर्थ 'तमिल लोगों का निवास' होता है और यह तमिलनाडु का प्राचीन नाम है।
मामला
सोमवार को भी हुआ था राज्यपाल और सरकार में विवाद
राज्यपाल रवि सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में अपने भाषण में हंगामा होने पर सदन से बाहर चले गए थे।
दरअसल, राज्यपाल ने राज्य सरकार की तरफ से भाषण में जोड़े गए उसे अंश को नहीं पढ़ा था, जिसमें धर्म निरपेक्षता और पेरियार, भीमराव अंबेडकर, के कामराज, सीएन अन्नादुरई और करुणानिधि जैसे नेताओं का जिक्र था।
इसके चलते उनके भाषण के दौरान सत्तारूढ़ DMK के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी।