Page Loader
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का दावा, तमिल गान में हिंदी थोपने के लिए बदलाव किया
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हिंदी थोपने का दावा किया

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का दावा, तमिल गान में हिंदी थोपने के लिए बदलाव किया

लेखन गजेंद्र
Oct 21, 2024
05:26 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दावा किया कि राज्य के तमिल गान में कुछ बदलाव किए गए, जो हिंदी थोपने का प्रयास है। उदयनिधि पहले भी राज्य पर हिंदी थोपने का आरोप लगा चुके हैं। उदयनिधि ने राज्यपाल आरएन रवि से जुड़ी एक घटना का हवाला देते हुए कहा, "कई लोग किसी तरह तमिलनाडु में हिंदी थोपने की कोशिश कर रहे हैं, चूंकि यह सीधे तौर पर संभव नहीं, इसलिए वे तमिल गान से कुछ शब्द हटा रहे हैं।"

दावा

आगे क्या बोले उदयनिधि स्टालिन?

उदयनिधि ने आगे कहा, "दूरदर्शन के तमिल कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान "थेक्कनमम अधीरसिरंधा द्रविड़ नाल थिरुनादुम" शब्दों को छोड़ दिया गया, जिसके कारण व्यापक आलोचना हुई। लोगों के विरोध के बाद उन्होंने (राज्यपाल रवि ने) माफी मांगी, लेकिन अब राष्ट्रगान से 'द्रविड़' शब्द को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।" उदयनिधि ने कहा, "वे (केंद्र सरकार) नई शिक्षा नीति से हिंदी थोपने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी और तमिलनाडु कभी इसे स्वीकार नहीं करेगी।"

घटना

पिछली घटना को भी याद दिलाया

उदयनिधि ने इस दौरान एक पिछली घटना को याद किया जब राज्य का नाम 'तमिलनाडु' से बदलकर 'थमिजागम' करने का प्रयास किया गया था और लोगों ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था। उदयनिधि ने कहा, "द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) तमिलनाडु की भाषाई और सांस्कृतिक पहचान को बदलने के प्रयास का विरोध करेगी। DMK का आखिरी कैडर और आखिरी तमिलन तक कोई भी तमिल, तमिलनाडु या द्रविड़ को नहीं छू सकता। तमिलनाडु कभी भी हिंदी थोपना स्वीकार नहीं करेगा।"