तमिलनाडु: अभिनेता थलपति विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा और प्रतीक चिन्ह जारी किया
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय ने गुरुवार को चेन्नई में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कड़गम (TVK) का झंडा और प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया। उनके झंडे का रंग ऊपर और नीचे लाल और मैरून है, बीच में पीला है, जिस पर 2 हाथी और एक वागई फूल है, जो जीत का प्रतीक है। TVK ने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपना झंडा एंथन भी जारी किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलेगी।
थलपति विजय ने जारी किया झंडा
TVK पार्टी के झंडे का महत्व क्या है?
विजय ने झंडे के अनावरण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस झंडे के रंग और प्रतीक चिन्ह का क्या महत्व है उसे जल्द ही होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में उजागर किया जाएगा। बता दें कि विजय ने 2 फरवरी को TVK पार्टी की घोषणा की थी और कहा था उनका लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना, जीतना और मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है। विजय ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग नहीं लिया था।