Page Loader
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च की, रखा 'तमिझागा वेत्री कड़गम' नाम
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने पार्टी की घोषणा की (तस्वीर: एक्स/@actorvijay)

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च की, रखा 'तमिझागा वेत्री कड़गम' नाम

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2024
03:00 pm

क्या है खबर?

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय ने शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की। उन्होंने पार्टी का नाम तमिझागा वेत्री कड़गम (TVK) रखा है। अभिनेता विजय ने अपना बयान जारी कर कहा, "हम अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम को पंजीकृत करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। जैसा लोग चाहते हैं, हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना, जीतना और मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है।"

घोषणा

राजनीतिक बैठकों और कार्यक्रम की योजना बना रही पार्टी

अभिनेता ने कहा, "राजनीति मेरे लिए सिर्फ एक और करियर नहीं है। यह लोगों का एक पवित्र काम है। मैं लंबे समय से इसके लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। राजनीति मेरे लिए कोई शौक नहीं है। यह मेरी गहरी इच्छा है। मैं इसमें खुद को पूरी तरह से शामिल करना चाहता हूं।" TVK चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक बैठकें और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसमें वह अपनी नीतियों को प्रस्तुत करेंगे।

चुनाव

किसी पार्टी को नहीं देंगे समर्थन- विजय

विजय थलपति ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेगी और न ही किसी पार्टी को अपना समर्थन देगी। पार्टी सार्वजनिक बैठक में नीतियों के अलावा पार्टी के सिद्धांत और कार्य उद्देश्य भी जारी करेगी। इसके साथ ही एक ध्वज और पार्टी प्रतीक भी पेश किया जाएगा। बता दें कि विजय के फैन क्लब 'विजय मक्कल अयक्कम' ने पिछले हफ्ते चेन्नई में हुई एक बैठक में राजनीतिक पार्टी के गठन की जानकारी दी थी।

जानकारी

कौन हैं विजय थलपति?

विजय थलपति तमिल सिनेमा में अगले रजनीकांत की तरह देखे जाते हैं। उनके पिता मशहूर फिल्म निर्देशक चन्द्रशेखर हैं। विजय ने अब तक करीब 68 फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है। उनकी फिल्में संवेदनशील और जनहित के विषयों को छूती नजर आती हैं।